Sat. Jan 17th, 2026

कब होगी साल 2025 में मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली पर होने वाली खास ट्रेडिंग सेशन का समय आया सामने!

दिवाली जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे ही शेयर बाजार के निवेशकों में उत्साह बढ़ रहा है। दरअसल, दिवाली के मौके पर एनएसई और बीएसई में खास ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाता है। इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। हालांकि इस दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन एक खास रस्म के चलते मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित की जाती है। इस रस्म को शेयर बाजार में सालों से निभाया जा रहा है।

यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन हर रोज होने वाले शेयर बाजार से ज्यादा अहम है। शेयर बाजार के निवेशक साल भर इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। आमतौर पर होने वाले कारोबार से बढ़-चढ़कर इसे महत्व दिया जाता है। देशभर के कई निवेशकों के बीच यह त्योहार और ट्रेडिंग सेशन काफी लोकप्रिय है। शेयर बाजार के निवेशक इसे बेहद शुभ मानते हैं। दरअसल, माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान किए गए निवेश से पूरे साल सुख और समृद्धि बनी रहती है।

क्यों आयोजित किया जाता है यह सेशन 

जानकारी दे दें कि दिवाली को नए साल की शुरुआत भी माना जाता है। नए साल की शुरुआत के चलते शेयर बाजार के कई निवेशक अपना नया खाता खोलते हैं और कारोबार की शुरुआत करते हैं। इस दिन पूरे देश में मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जो धन की देवी हैं। निवेशक मां लक्ष्मी से आशीर्वाद मांगते हैं। इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए शेयर बाजार में भी ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाता है। थोड़े ही समय में निवेशक भारी मात्रा में निवेश कर देते हैं ताकि पूरे साल बरकत बनी रहे। अपने पोर्टफोलियो में भी निवेशक नए स्टॉक्स को जोड़ते हैं।

 

इस साल किस दिन होगी मुहूर्त ट्रेडिंग?

जानकारी दें कि मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन आज से नहीं बल्कि बहुत पुराने समय से आयोजित किया जा रहा है। इसका इतिहास भी रोचक है। इसकी शुरुआत 1957 में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में की गई थी, जबकि 1992 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाने लगा। भारत में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कई निवेशक भागीदारी लेते हैं और ट्रेड करते हैं। साल 2025 में दिवाली 20 अक्टूबर को है, हालांकि ट्रेडिंग सेशन बीएसई और एनएसई पर 21 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक यह ट्रेडिंग सेशन होगा, जबकि ब्लॉक डील सेशन शाम 5:30 बजे शुरू होकर 5:40 बजे तक चलेगा और प्री-ओपन सेशन शाम 5:45 बजे से शुरू होकर 6:00 बजे बंद हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *