स्वनक्षत्र में शुक्र का गोचर चमकाएगा इन 3 राशियों की किस्मत, 2026 तक होगी चांदी ही चांदी
ज्योतिष शास्त्र में असुरों के गुरु शुक्र (Shukra) को विशेष दर्जा दिया गया है। इनकी मजबूत स्थिति किसी भी व्यक्ति को धनवान बना सकती है। वहीं कमजोर स्थिति होने से केवल धन हानि ही नहीं बल्कि रिश्तों में भी उतार-चढ़ाव आता है। धन के दाता निर्धारित समय पर अपनी चाल बदलते हैं। एक नक्षत्र से निकलकर दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करने के लिए 13 दिन का समय लेते हैं। दैत्यों के गुरु शुक्र तीन नक्षत्रों पर पर शासन करते हैं। जिसमें से एक पूर्वाषाढ़ा है।
दिसंबर में शुक्र अपने अपने नक्षत्र में प्रवेश (Shukra Gochar 2026) करने जा रहे हैं। यहां 13 दिनों तक संचरण करेंगे। जातकों पर इसका असर 12 जनवरी 2026 तक देखने को मिलेगा। किसी के लिए यह समय वरदान समान होगा। तो वहीं कई लोगों को भारी नुकसान होगा। आइए जानें किन लोगों के लिए यह समय शुभ रहेगा?
सिंह राशि (Singh Rashi)
सिंह राशि के पांचवे भाव में शुक्र प्रवेश करने जा रहे हैं। जातकों के लिए यह समय बेहद ही लाभकारी सिद्ध होगा। प्रेमियों के लिए विवाह के योग बनेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। घर में खुशहाली आएगी। आर्थिक पक्ष में मजबूत होने वाला ह। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। नौकरी की तलाश भी पूरी होगी। पद -प्रतिष्ठा में वृद्धि होने वाली है। भाग्य का साथ मिलेगा।
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि के जातकों की किस्मत भी शुक्र चमकाने वाले हैं। हर क्षेत्र में लाभ ही लाभ होगा। धन समृद्धि में वृद्धि होगी। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। इस दौरान आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। भाई बहनों के साथ रिश्ते अच्छे होंगे। हालांकि सेहत का ख्याल रखने की जरूरत है।
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)
वृश्चिक राशि के जातकों को भी इस दौरान फायदा होने वाला है। परिवार के प्रति आप अपनी सारी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल होंगे। जीवन में खुशहाली आएगी। विदेश जाकर काम करने या पढ़ाई करने का मौका मिल सकता है। पैसों और सेहत से जुड़ी समस्याएं भी दूर होगी। यदि आप कहीं निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह समय शुभ रहेगा। कारोबार में भी मुनाफा होगा।
