Tue. Nov 4th, 2025

करवा चौथ 2025 पर कैसे पाएं नेचुरल ग्लो जानें बेस्ट स्किन केयर टिप्स

करवा चौथ एक ऐसा व्रत और त्योहार है जिसका इंतज़ार साल भर महिलाएँ बड़ी बेसब्री से करती है। जिन महिलाओं की शादी हो चुकी है भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन निर्जला व्रत करती है, वहीं जिन लड़कियों की शादी नहीं हुई है वे अच्छी वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती है। ये त्योहार सिर्फ़ एक परंपरा का हिस्सा नहीं है, बल्कि सोला शृंगार का भी त्योहार है।

यह दिन महिलाओं की ख़ूबसूरती और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है। भारत के दौरान लंबे समय तक पानी और भोजन नहीं लेने से चेहरे पर साफ़ साफ़ थकान नज़र आती है। लेकिन हर महिला चाहती है कि चाँद देखने से पहले वह सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत दिखे, चेहरे पर किसी भी तरह का मुरझाया पन ना दिखे।

1. हाइड्रेशन है सबसे जरूरी

करवा चौथ के दिन व्रत रखने के कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है। यही वजह है कि चेहरे पर ड्रायनेस और थकान झलकने लगती है। व्रत से एक दिन पहले से ही खूब पानी पिएं। नारियल पानी, नींबू पानी और ताजे जूस का सेवन करें। स्किन पर फ्रेशनेस लाने के लिए चेहरे पर गुलाबजल स्प्रे करें। हाइड्रेटेड रहने से न सिर्फ स्किन सॉफ्ट और स्मूद रहती है, बल्कि चेहरा नैचुरली ब्राइट दिखता है

2. फेस पैक से पाएं नेचुरल ग्लो

हल्दी और दही फेस पैक

हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को गहराई से साफ करते हैं। वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और मॉइस्चराइजिंग गुण चेहरे को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाते हैं। करवा चौथ जैसे मौके पर यह पैक चेहरे की थकान को दूर करके तुरंत नेचुरल ग्लो देता है।

बेसन और दूध फेस पैक

बेसन स्किन से गंदगी और डेड सेल्स को हटाता है, जिससे चेहरा क्लीन और ब्राइट नजर आता है। दूध में मौजूद विटामिन्स और प्रोटीन स्किन को पोषण देकर उसमें निखार लाते हैं। यह पैक खासकर उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है जिनकी स्किन डल हो गई हो।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में हाइड्रेटिंग और कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को तुरंत ताजगी देती हैं। यह स्किन की नमी बनाए रखता है और सन टैनिंग तथा डलनेस को कम करता है। करवा चौथ की तैयारी में व्यस्त महिलाओं के लिए यह पैक चेहरा तुरंत फ्रेश दिखाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है।

चंदन और गुलाबजल फेस पैक

चंदन पाउडर में मौजूद सौंदर्य बढ़ाने वाले तत्व त्वचा को ठंडक और राहत देते हैं। वहीं गुलाबजल चेहरे की गहराई से सफाई कर स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाता है। यह फेस पैक खासतौर पर संवेदनशील त्वचा के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है।

शहद और नींबू फेस पैक

शहद स्किन को डीप मॉइस्चराइजिंग करता है और उसकी प्राकृतिक नमी बनाए रखता है। नींबू में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को ब्राइट और क्लियर बनाते हैं। यह पैक खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें पिग्मेंटेशन या दाग-धब्बों की समस्या हो।

पपीता और दूध फेस पैक

पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम स्किन की गहराई से सफाई करते हैं और चेहरे पर नैचुरल निखार लाते हैं। दूध स्किन को पोषण और सॉफ्टनेस देता है। यह पैक चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देने के साथ-साथ झुर्रियों और डलनेस को भी कम करता है।

ओट्स और दही फेस पैक

ओट्स स्किन को नेचुरल स्क्रब की तरह साफ करते हैं और डेड स्किन हटाते हैं। दही चेहरे को हाइड्रेशन और ग्लो प्रदान करता है। यह पैक खासकर उन महिलाओं के लिए अच्छा है जिनकी स्किन ड्राई या रूखी हो गई हो।

खीरा और एलोवेरा फेस पैक

खीरे में मौजूद कूलिंग इफेक्ट स्किन को तुरंत ताजगी देता है। एलोवेरा इसके साथ मिलकर चेहरे की हाइड्रेशन बनाए रखता है। यह पैक करवा चौथ जैसे खास दिन पर पूरे दिन की थकान को मिटाकर चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस और फ्रेशनेस लाता है।

फेस पैक इस्तेमाल करने का सही तरीका

  • पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें।
  • पैक को ब्रश या हाथों से समान रूप से अप्लाई करें।
  • इसे 15–20 मिनट तक सूखने दें।
  • गुनगुने पानी से धोकर सॉफ्ट टॉवल से पोंछें।
  • आखिर में मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं ताकि स्किन की नमी बनी रहे।

करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए टिप्स

  • खूब सारा पानी पिएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे।
  • तैलीय और भारी भोजन से बचें।
  • रात को सोने से पहले स्किन को अच्छे से क्लीन और मॉइस्चराइज करें।
  • फेस पैक को नियमित रूप से इस्तेमाल करें ताकि स्किन पर नेचुरल ग्लो बना रहे।
  • इन घरेलू पैक्स से चेहरे पर तुरंत फर्क दिखने लगता है और बिना मेकअप भी स्किन हेल्दी लगती है।

3. सही स्किन केयर रूटीन अपनाएं

करवा चौथ 2025 से पहले अपनी स्किन को तैयार करना भी जरूरी है। सिर्फ एक दिन की देखभाल काफी नहीं होती, बल्कि नियमित स्किन केयर रूटीन अपनाना चाहिए।

  • क्लेंजिंग: रात में सोने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करें।
  • टोनिंग: गुलाबजल या खीरे का रस टोनर की तरह इस्तेमाल करें।
  • मॉइस्चराइजिंग: स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं।

4. डाइट और नींद का रखें ध्यान

  • ग्लोइंग स्किन सिर्फ बाहर से केयर करने से नहीं आती, बल्कि यह आपकी डाइट और लाइफस्टाइल पर भी निर्भर करती है।
  • करवा चौथ से पहले दिन हेल्दी डाइट लें जिसमें फ्रूट्स और ग्रीन सब्जियां शामिल हों।
  • जंक फूड और तैलीय भोजन से परहेज करें।
  • पर्याप्त नींद लें, क्योंकि नींद की कमी चेहरे पर डार्क सर्कल और थकान दिखाती है।
  • एक हेल्दी डाइट और अच्छी नींद से स्किन नैचुरली खूबसूरत और फ्रेश दिखती है।

5. मेकअप को रखें सिंपल और एलिगेंट

करवा चौथ पर कई महिलाएं हैवी मेकअप करती हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है। हल्का और नैचुरल लुक भी आपको सबसे अलग दिखा सकता है। बेसिक फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर से चेहरे की टोन बराबर करें।

आई मेकअप को शार्प रखें लेकिन ज्यादा ओवरडोन न करें। हल्की लिपस्टिक और ब्लश से लुक पूरा करें। इससे आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करेगा और ज्यादा ओवरड्रेस्ड भी नहीं लगेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *