MP भीषण सड़क हादसे में 5 मौत कंटेनर ने 2 बाइक सवार को मारी टक्कर, मृतकों में गोताखोर भोला खान भी शामिल
राहुल शर्मा, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में तीन पुरुष और दो बच्चे शामिल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
पांचों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
दरअसल घटना टेढ़ी पुलिया के पास की है जहां तेर रफ्तार कंटेनर ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पांचों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 3 पुरुष समेत एक बच्चा और बच्ची शामिल है।
हादसा फूप थाना क्षेत्र का
बताया जाता है कि मृतकों में जिले के नामचीन गोताखोर भोला खान भी शामिल है। सभी मृतकों के शव को पीएम हाउस में रखवाया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। हादसा फूप थाना क्षेत्र का है।
