सांप्रदायिक सौहार्द पर चाय विद “हेल्प गुरु” के मंच पर हुई चर्चा
ग्वालियर मध्य प्रदेश हर रविवार की तरह इस रविवार 12 अक्टूबर को भी चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया इस रविवार 12 अक्टूबर को चाय पर चर्चा का स्थान इंक्रेडिबल कोचिंग क्लासेस(अंकुश गुप्ता सर की क्लास) , मॉलेक्युलर आईटीआई बिल्डिंग पेट्रोल पंप के पीछे पाताली हनुमान हजीरा ग्वालियर पर रखा गया और चाय पर चर्चा का समय शाम 3:00 बजे रखा गया।
चाय पर चर्चा की यह एक छोटी सी पहल प्रारंभ की गई है जिसमें हम सभी बैठकर के चाय पीते हैं और निश्चित रूप से एक दूसरे से विभिन्न विषयों पर चर्चा करके अपने मन, मस्तिक और दिमाग को नई ऊर्जा प्रदान करने का प्रयास करते हैं।
इस चाय पर चर्चा में विभिन्न सामाजिक विषयों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के मन में उठ रहे प्रश्नों का जवाब चाय की चर्चा में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षकों, शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों के द्वारा देने का प्रयास कर उनके मन में उठ रहे निराशा रूपी तूफान को शांत करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है और इसी कारण से यह चाय की चर्चा ग्वालियर चंबल संभाग में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इस बार की चाय की चर्चा ग्वालियर सहित पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से कुछ लोगों के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है ।
ग्वालियर चंबल संभाग का सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े और सभी लोग पूर्व की भांति एक साथ मिलकर राष्ट्र हित के लिए कार्य करें इसी विषय को केंद्र में रखकर इस बार की चाय की चर्चा की गई इस चाय की चर्चा में सभी युवा साथियों ने अपने-अपने विचार रखकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का प्रण किया ।
इस चाय की चर्चा में इस बार प्रमुख रूप से “हेल्प गुरु” प्रमोद राजावत, पवन शाक्य, अंकुश गुप्ता सर, रिटायर सूबेदार रामभोग सिंह तोमर, राघवेंद्र गुर्जर,टी एन सर, विवेकानंद शर्मा, शुभम गौतम, प्रताप रावत, मनीष सूत्रकार, अंशुल उमरिया, उमेश सिंह कुशवाह, सतीश राठौर, सतवीर तोमर, अमन राजावत, ज्ञानेंद्र भदोरिया, प्रियांशु शर्मा, शैलेंद्र ओझा, जतिन गौड, चंचल शर्मा, विक्रम तोमर सहित सभी वरिष्ठ जन, मित्रजन, छात्र-छात्राएं, सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी, सभी जनप्रतिनिधि, मीडिया के साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
