लोकायुक्त रेड ग्वालियर व इंदौर में आबकारी अधिकारी के यहाँ
ग्वालियर इंदौर।इंदौर लोकायुक्त और ग्वालियर लोकायुक्त ने आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के घर अभी अभी रेड की कार्रवाई की है। यह रेड उनके ग्वालियर और इंदौर सहित निवास व अन्य ठिकानों पर की गई है ।
ग्वालियर में यह कार्रवाई उनके विवेक नगर स्थित आवास पर अन्य संपत्ति ठिकानों पर की गई है. लोकायुक्त एस पी निरंजन लाल शर्मा ने इसकी पुष्टि कर बताया कि छापे की कार्रवाई तड़के की गई , अभी उनकी संपत्तियों के ठिकानों पर भी रेड चल रही है । ज्ञातव्य है कि वह अभी हाल ही में अगस्त में रिटायर हुए है।
