Tue. Nov 4th, 2025

बिहार चुनाव के बीच BJP का बड़ा एक्शन, चार नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर, लगे ये आरोप

बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच पार्टी अनुशासन तोड़ने वाले चार नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने पवन यादव, वरुण सिंह, अनूप श्रीवास्तव और सूर्य भान सिंह को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बताया गया कि ये सभी नेता एनडीए के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गए थे।

बीजेपी बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने एक आधिकारिक पत्र जारी करते हुए कहा कि संबंधित नेताओं ने पार्टी की नीति और अनुशासन के विपरीत जाकर एनडीए प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। शर्मा ने लिखा कि यह कदम पार्टी विरोधी गतिविधियों की श्रेणी में आता है, जिससे संगठन की छवि को गहरा नुकसान हुआ है। उन्होंने साफ कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पार्टी द्वारा जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है, उनमें कहलगांव से पवन यादव, बहादुरगंज से वरुण सिंह, गोपालगंज से अनूप कुमार श्रीवास्तव और बड़हरा से सूर्य भान सिंह शामिल हैं। ये सभी नेता एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। पार्टी ने कहा कि ऐसी गतिविधियां संगठन की एकता और जनता के विश्वास को कमजोर करती हैं।

अरविंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी एक अनुशासित संगठन है, जहां व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से ऊपर संगठन और विचारधारा को रखा जाता है। ऐसे में कोई भी विद्रोही रुख या अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं होगी।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर कई दलों में असंतोष देखा जा रहा है। बीजेपी ने इस कार्रवाई के जरिए अपने असंतुष्ट नेताओं को सख्त संदेश दिया है कि पार्टी अनुशासन से कोई ऊपर नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *