Tue. Nov 4th, 2025

मोगा में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर

अमृतसर   मोगा पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। नगर निगम और पुलिस के संयुक्त अभियान में नशे के धंधे से जुड़ी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई लाल सिंह रोड स्थित साधा वाली बस्ती में की गई, जहां अरुण कुमार और राहुल कुमार नामक दो भाइयों की इमारत को ढहा दिया गया। आरोप है कि दोनों ने नशीले पदार्थों की बिक्री से यह संपत्ति बनाई थी।

पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों के खिलाफ अलग-अलग थानों में आठ मामले दर्ज हैं, जिनमें तीन एनडीपीएस एक्ट के तहत हैं। जांच में पाया गया कि उन्होंने नशे के कारोबार से कमाई गई रकम से यह इमारत खड़ी की थी।

एसएसपी अजय गांधी की मौजूदगी में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ यह सख्त कदम आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति नशे के व्यापार से जुड़ा है, उसकी अवैध संपत्ति भी ध्वस्त की जाएगी।

इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह कदम “नशामुक्त पंजाब” की दिशा में एक बड़ा और प्रभावी संदेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *