धौलपुर में पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान, चंबल पुल से कूदने से पहले ही पकड़ा
धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में धौलपुर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, वांछित अपराधियों की धरपकड़, आमजन की सुरक्षा व सेवा एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रही है. आमजन की सुरक्षा एवं सेवा में जिला पुलिस सदैव समर्पित है.
जिला पुलिस के कन्ट्रोल रूम पर एक व्यक्ति ने अमीश पुत्र ओमप्रकाश जाति कुशवाह निवासी कछपुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर धौलपुर द्वारा धौलपुर स्थित चंबल पुल पर से कूदकर आत्महत्या करने की सूचना दी. उक्त सूचना पर सागर पाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार सहायक उप निरीक्षक तत्परता से मय स्टाफ मौके पर पहुंचे.
इस दौरान चंबल पुल पर अमीश को मय मोटरसाइकिल दस्तयाब कर चौकी सागरपाड़ा पर लाये और थाना अधिकारी कंचनपुर के जरिए उसके परिजनों को सूचित किया. परिजनों के पहुंचने पर उसको सकुशल सपुर्द किया गया.
