प्यार में मिला धोखा, युवक ने की आत्महत्या — सुसाइड नोट में लिखे प्रेमिका और संदिग्ध के नाम
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय अनिल पुत्र प्रीतम अहिरवार ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार को इदरिश नगर इलाके की है। सुबह जब उसका दोस्त कमरे पर पहुंचा, तो अनिल फंदे पर झूलता मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक अनिल मूल रूप से भोपाल के गणेशपुरा का रहने वाला था और इंदौर में एक कॉल सेंटर में काम करता था। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका और एक अन्य व्यक्ति का नाम लिखा है।
परिजनों का कहना है कि अनिल कुछ दिनों से चुपचाप रहने लगा था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। दोस्तों ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका को लेकर बहुत गंभीर था और उसी के लिए उसने कई बार झगड़े भी किए थे।
आजाद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने कहा कि डिजिटल सबूतों और मोबाइल रिकॉर्ड्स की भी जांच की जाएगी ताकि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
