वायुसेना अधिकारी हुआ हनी ट्रैप का शिकार, 14 लाख देने के बाद ऐसे हुआ खुलासा
ग्वालियर मध्य प्रदेश ग्वालियर से हनीट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां एक वायुसेना के अधिकारी को प्रेमजाल में फंसाकर उससे ₹1400000 लूट लिए गए और इतने पर ही मामला नहीं रुका और जब आगे इस अधिकारी को बदनाम करने की धमकी देकर और अधिक ब्लैकमेल किया जाने लगा तो मजबूरीवश मंगलवार। को इसे एसपी ऑफिस जनसुनवाई में आकर अपनी पीड़ा सुनानी पड़ी। पूरा मामला वायुसेना से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लिया। हालांकि एक वायुसेना अधिकारी के साथ हुए हनीट्रैप के इस घटना को लेकर पुलिस भी हैरान है।
वायुसेन अधिकारी ने एसपी ऑफिस में की गई शिकायत में बताया कि क्वैक एप्लिकेशन के माध्यम से उसकी बातचीत सिलीगुड़ी में रहने वाली शुभश्री मोदक से शुरू हुई। इस महिला ने बातचीत में ही खुद को इवेंट मैनेजर बताया। साथ ही उसने यह भी कहा कि उसे एक सिक्योरिटी एजेंसी खोलनी है इसके लिए उसे निवेशक भी चाहिए। बातचीत में प्रेम प्रसंग के चलते इस महिला ने वायुसेना अधिकारी का विश्वास जीत लिया था जिसके चलते बातों में आकर वायुसेना अधिकारी ने सिक्योरिटी एजेंसी में इनवेस्टमेंट के लिए पैसा दिया। वायुसेना अधिकारी का कहना है कि अट्ठाईस फरवरी से अठारह अगस्त के बीच विभिन्न तिथियों पर बैंक ट्रांजैक्शन क्रेडिट कार्ड और पेमेंट एप के माध्यम से इस महिला को चौदह लाख रुपए दिए हैं।
