डकैत गिरोह का पुलिस से सामना, अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल में समाया
ग्वालियर। एक महीने से पुलिस को छका रही डकैत गैंग का आखिर पुलिस से सामना हो गया। पुलिस ने जब डकैत गैंग की घेराबंदी की तो दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और घनी रात, घना जंगल डकैतों के लिए मददगार साबित हुआ और वे मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में बेंहट थाना प्रभारी महावीर परिहार को गोली लगी और वह घायल हो गये। डकैत गिरोह मुठभेड़ के पीछे काफी सारे सबूत छोड़ गए हैं, जिन्हें समेट कर पुलिस ने नामजद डकैतों के खिलाफ बीएनएस की धारा हत्या के प्रयास के साथ-साथ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह वही गैंग है जिसने 9 सितंबर की रात तिघरा थाना क्षेत्र में एक परिवार पर हमला कर गर्भवती महिला अंजू गुर्जर का अपहरण किया था और इस गैंग के सरगना योगी गुर्जर पर पुलिस ने 30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
