फोटोग्राफर को थप्पड़ मारने पर टूटी शादी, दुल्हन ने फेरों से किया इनकार
इंदौर में बुधवार रात एक शादी समारोह उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब वरमाला के बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। वजह इतनी मामूली थी कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल, दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन के पास खड़े होकर पानी पी रहे फोटोग्राफर को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद दुल्हन ने फेरे से इनकार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के लौट गई।
यह घटना नंदलालपुरा स्थित कोष्ठी समाज धर्मशाला की है। बाबू घनश्याम नगर निवासी युवती की शादी गौरव नामक युवक से तय हुई थी। दोनों के बीच करीब दो साल से प्रेम संबंध थे और यह प्रेम विवाह था। बुधवार को गौरव बारात लेकर बैंड-बाजे के साथ धर्मशाला पहुंचा, जहां स्वागत और रस्में पूरी होने के बाद वर-वधू स्टेज पर पहुंचे। तभी फोटोग्राफी कर रहे एक फोटोग्राफर ने दुल्हन के पास खड़े होकर पानी पी लिया। इस पर गौरव को गुस्सा आ गया और उसने फोटोग्राफर को थप्पड़ मार दिया।
अचानक हुई इस घटना से दुल्हन भड़क गई और दूल्हे के व्यवहार का विरोध किया। उसने कहा कि शादी से पहले ही अगर पति हाथ उठा सकता है तो शादी के बाद वह उसे कैसे संभालेगा। इसके बाद दुल्हन ने फेरे लेने से साफ इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में घंटों बातचीत हुई लेकिन दुल्हन अपने निर्णय पर अडिग रही और बारात को लौटा दिया गया।
बाद में दुल्हन ने एमजी रोड थाने में पहुंचकर दूल्हे गौरव और उसकी मां तरुणा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। एफआईआर में दहेज की मांग का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, सगाई के समय सोने की अंगूठी और 51 हजार रुपये दिए गए थे, लेकिन शादी के दौरान दूल्हे पक्ष ने और सोने की मांग की। टीआई विजय सिसोदिया ने बताया कि यह प्रेम विवाह था, लेकिन स्टेज पर हुए विवाद के बाद मामला बिगड़ गया और शादी रद्द कर दी गई।
