Thu. Jan 15th, 2026

मध्य प्रदेश मौसम ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, 4 दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें शहरों का हाल- IMD का ताजा पूर्वानुमान

पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते हवा का रूख उत्तरी हो गया है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंड का असर भी तेज हो चला है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है। आज 23 जिलों में कोल्डवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इधर, देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया है। अब नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के लगभग सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा, लेकिन भोपाल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर में तीव्र शीतलहर एवं राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, रीवा, मलाजखंड में शीतलहर का प्रभाव रहा।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, आम तौर पर प्रदेश में नवंबर के मध्य के बाद तेज ठंड की शुरुआत होती है और अंत में शीतलहर का असर देखने को मिलता हैलेकिन इस बार पहले सप्ताह के बाद से ही रात का तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया जा रहा है। पिछले 50 वर्ष के नवंबर के आंकड़ों को देखें तो रात का छह या फिर सात-आठ डिग्री सेल्सियस तापमान माह के अंत में जाता है और कोल्डवेव या कोल्ड डे होता है, लेकिन इस बार यह स्थिति पहले ही सप्ताह में बन गई है।वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है जिसके चलते 4 दिन शीतलहर का असर रहेगा।

आज बुधवार को कहां कैसा रहेगा मौसम

  • भोपाल, राजगढ़, इंदौर, सतना, शहडोल और जबलपुर में तेज शीतलहर का असर रहेगा।
  • सीहोर, देवास, शाजापुर, रीवा, मऊगंज, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, छतरपुर और मैहर में सामान्य शीतलहर  और बालाघाट में शीत दिन रहने का अनुमान है।

मंगलवार को कहां कैसा रहा मौसम

  • पिछले 24 घंटे में 30 शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
  • सोमवार-मंगलवार की रात जबलपुर में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज हुई, जहां पारा 9.7 डिग्री रहा।
  • भोपाल में 8.3, इंदौर में 8.4, ग्वालियर में 11 और उज्जैन में 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
  • सबसे ठंडा शहर राजगढ़ रहा, जहां पारा 8 डिग्री तक गिर गया।
  • हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात में तापमान 13.8 डिग्री और दिन में 23.6 डिग्री दर्ज किया गया।
  • बैतूल, धार, रायसेन, सीधी और मलाजखंड में भी दिन का तापमान 27 डिग्री से कम रहा।
  • भोपाल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर में तीव्र शीतलहर
  • राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, रीवा, मलाजखंड में शीतलहर का प्रभाव रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed