दिल्ली की घटना के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, सीएम सैनी के निर्देश पर DGP ने जारी किया हाई अलर्ट, जनता से की यह अपील
चंडीगढ़ दिल्ली में हुई एक घटना के बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने सीएम नायब सैनी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट का आदेश जारी किया है। सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में मुस्तैद रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
एनसीआर जिलों में विशेष सतर्कता
डीजीपी के आदेशों के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विशेष रूप से NCR के अंतर्गत आने वाले जिलों, जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस की टीमें इंटरस्टेट बोर्ड्स पर विशेष नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही हैं।
सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी नजर
पुलिस द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक परिवहन केंद्रों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, पार्किंग स्थलों, होटलों और धर्मशालाओं की भी गहनता से चेकिंग की जा रही है। इसका उद्देश्य किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या अप्रिय घटना को रोकना है। सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फील्ड में रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने के लिए कहा गया है
डीजीपी की जनता से शांति की अपील
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने प्रदेश की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा, “कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखे तो घबराएं नहीं, बल्कि इसकी सूचना तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।”
