Thu. Jan 15th, 2026

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव का ऐलान, 2 दिसंबर को वोटिंग और 3 को रिजल्ट, 105 नगर पंचायतों में अभी नहीं होंगे इलेक्शन

महाराष्ट्र (Maharashtra) में निकाय चुनाव (Municipal Elections) का इंतजार खत्म हो गया है। राज्य चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीख का ऐलान कर दिया है। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 246 नगर पालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को वोटिंग होगी।

चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने कहा कि महानगरपालिका, जिला परिषद के चुनाव की घोषणा अभी नहीं होगी। 147 नगरपंचायत में से 42 नगरपंचायत के लिए चुनाव होंगे। अन्य 105 नगर पंचायत का कार्यकाल अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त दिनेश वाघमारे, सचिव सुरेश काकाने, उप सचिव सूर्यकृष्ण मूर्ति, उपायुक्त राजेंद्र पाटिल मौजूद थे।

बता दें कि निकाय चुनावों में राज्यभर के 1 करोड़ 7 लाख 3 हजार 576 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि इन निकायों में कुल 6,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष चुने जाएंगे। चुनाव EVM के जरिए होंगे और इसके लिए राज्यभर में 13,355 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं मतदान केंद्रों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed