आनलाइन गेम का साइड इफेक्ट दोस्त के घर से ही चुरा लिए 5.6 लाख रूपये
ग्वालियर मध्य प्रदेश ऑनलाइन गेम की लत किस तरह से बच्चों को अपराधी बना रही है? इसके तमाम उदाहरण समय समय पर सामने आते रहते हैं।कई बार तो इस तरह की घटनाएं भी सामने आयी हैं कि ऑनलाइन गेम के चलते कर्ज में डूब जाने के कारण बच्चों ने घर में चोरियां की हों या स्वयं की जीवनलीला समाप्त कर ली हो। ऐसे तमाम मामलों के बाद अब ग्वालियर से भी एक चौंकाने वाला मामला निकलकर सामने आ रहा है। जहां एक युवक ने ऑनलाइन गेम की लत के कारण अपने ही परिचित युवती के घर पर चोरी की और चोरी भी कोई छोटी मोटी नहीं। पांच लाख से अधिक रुपये के सोने के जेवर और नकद चुरा लिए।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर में रहने वाली सपना जादौन अपनी ननद शिवानी भदौरिया के साथ कमरे में सो रही थी। रात में अचानक दूसरे कमरे से आवाजें आने लगी। सपना चिल्लाई और दोनों ने जागकर दूसरे कमरे की ओर जाकर देखा तो उन्हें वहाँ पर दो युवक चोरी का सामान लेकर भागते हुए नजर आए। भागते समय शिवानी ने एक युवक को पहचान लिया। वह युवक शिवानी के साथ ही उसकी कोचिंग पर पड़ने वाला लड़का पीयूष शर्मा था। पहले तो शिवानी हैरान हो गई कि पीयूष उसके घर इतनी रात में क्या कर रहा है और जब दोनों वापस लौटकर कमरे में आये तो उनको बक्से का ताला टूटा मिला और सोने के तमाम जेवर और 1.6 लाख रुपए वहां से गायब थे। नकद और सोने की कीमत कुल 5.6 लाख रुपए है जो दोस्त ही चुरा ले गया।
