Thu. Jan 15th, 2026

पल-पल में बदलता है इन 3 तारीखों में जन्में लोगों का मूड, हर चीज से हो जाते हैं बोर

अंक ज्योतिष के मुताबिक हर व्यक्ति का स्वभाव अलग-अलग होता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा खुश रहते हैं और हर जगह खुशहाली फैलाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका मूड बहुत जल्दी बदल जाता है। मुझे पल भर में खुश होते हैं और पल भर में गुस्सा करने लगते हैं। इस तरह से किसी भी व्यक्ति को हम अंक ज्योतिष में दिए गए नंबरों के आधार पर पहचान सकते हैं।

इस शास्त्र में 1 से 9 तक के मूलांक का उल्लेख दिया गया है। ये 9 अंक 9 ग्रहों से जुड़े हुए हैं जिनका व्यक्ति के जीवन पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है। चलिए आज हम आपको उन लोगों के बारे में बताते हैं जो बहुत मूडी होते हैं और उनके दिमाग में कब क्या चल रहा है यह पता कर पाना बहुत मुश्किल होता है।

मूलांक 5

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 कहलाता है। स्वभाव से लोग बहुत मूडी होते हैं और इनका मन बदलने में समय नहीं लगता। छोटी-छोटी बातें इन्हें बहुत खुश कर देती है और पल भर में इन्हें गुस्सा भी आ जाता है।

कैसा होता है स्वभाव

अंक ज्योतिष में इस अंक को बुध से जोड़कर बताया गया है। ये बुद्धि ज्ञान और सफलता का कारक है, जो व्यक्ति को ज्ञान देता है। इस मूलांक के लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं और इनमें चतुराई बहुत भरी होती है। इनमें बात करने की कला भी कमाल की होती है। यह बहुत आसानी से किसी को भी अपनी बातों में ले लेते हैं।

नहीं टिकते एक जगह

इस मूलांक के लोगों का मूड और मन दोनों बहुत जल्दी-जल्दी बदलता है। यह घूमने फिरने की शौकीन होते हैं और नई-नई चीज ट्राई करना पसंद करते हैं। यह कभी भी एक जगह टिककर नहीं रह पाते। करियर के मामले में भी इनकी ये आदत देखने को मिलती है। यह बहुत जल्दी चीजों से जो बोर हो जाते हैं। कभी तो इन्हें अपना खुद का डेली रूटीन भी बोरियत लगने लगता है।

मिलनसार और बात करने में माहिर

इस मूलांक के लोग बहुत मिलनसार किस्म के होते हैं। इतना ही नहीं यह बात करने में भी बहुत माहिर होते हैं। इनकी आदत इन्हें भीड़ में आसानी से घुलने मिलने में मदद करती है। यह जहां जाते हैं वहां लोगों के बीच खास पहचान बना लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed