Thu. Jan 15th, 2026

MY अस्पताल में मरीज को चढ़ाई एक्सपायरी डेट की बोतल, परिजन ने वायरल किया वीडियो, प्रबंधन ने आरोप नकारे

इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल MY हॉस्पिटल से एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है, यहाँ भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट के बोतल चढ़ाये जाने का खुलासा हुआ है, अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मरीज को लगाई जा रही बोतल अगस्त 2025 में ही एक्सपायर हो चुकी है, महिला मरीज के पति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसके बाद से खलबली मच गई, हालाँकि अस्पताल प्रबंधन आरोपों से इंकार कर रहा है।

रोशनी सिंह नामक महिला को उसके पति सागर सिंह ने 12 नवम्बर को एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया था उसे पेट में गंदा पानी जमा होने की शिकायत थी, उसक इलाज जारी था, इसी दौरान जब अस्पताल ने उसे एंटीबायोटिक मेडिसिन की एक बोतल चढ़ाई जिसपर उसके पति की नजर पड़ गई।

मरीज को चढ़ा रहे थे एक्सपायरी बोतल पति ने वीडियो वायरल की  

महिला के पति सागर ने देखा कि बोतल अगस्त में ही एक्सपायर हो चुकी और मरीजों को वही लगाई जा रही है, उसने वहीं उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होते है हडकंप मच गया , मीडिया पहुंच गई।

मरीज के पति से ये बोला अस्पताल स्टाफ 

महिला मरीज के पति सागर सिंह ने कहा मैंने देखा मरीजों को अगस्त में एक्सपायर बोतल लगाई जा रही थी मैंने जब कहा तो स्टाफ बोला एक दो महीने में कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब उसने डॉक्टर से बोला तो डॉक्टर ने इस बात से इंकार कर दिया तो उसने शिकायत की।

जिम्मेदारों ने दिए ये तर्क, घटना से किया इंकार 

मीडिया ने जब अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक यादव से इस लापरवाही पर जवाब माँगा तो उन्होंने कहा महिला मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती है और उसे डॉक्टर द्वारा लिखा इलाज दिया जा रहा है, कल जब उसको बोतल दी जा रही थी और सिस्टर ने आकर जैसे ही उसको स्टैंड पर लगाया तो उसने देखा कि अगस्त 2025 को उसकी एक्सपायरी डेट है उसने वह बोतल हटाकर तुरंत ही दूसरी बोतल लगा दी इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर दिया।

अस्पताल अधीक्षक बोले एक्सपायरी डेट की दवा नहीं रहती स्टोर में 

डॉ यादव ने कहा कि एक्सपायरी डेट की दवाएं अस्पताल में उपयोग करना प्रतिबंधित है और इसको लेकर स्टोर में भी पता किया गया है कि किसी तरह की एक्सपायरी दवा स्टोर में तो नहीं है, यादव ने कहा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि एक्सपायरी डेट की कोई दवा स्टोर में है तो उसका तुरंत निष्पादन किया जाए।

कैलाश विजयवर्गीय बोले ये अक्षम्य अपराध  

एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ाई जाने के मामले पर जब मीडिया ने  नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया तो उन्होंने कहा इस तरह की लापरवाही जो करेगा कलेक्टर से कहेंगे उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें ये अक्षम्य अपराध है इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed