सही मतदाता सूची लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता हैः सुरेंद्र यादव
ग्वालियर। मतदाता सूची के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रभावी अद्यतन के उद्देश्य से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन पर गुरूवार को कांग्रेस विभाग एवं प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षगणों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में वर्तमान मतदाता सूची में पाई जा रही त्रुटियों और सुधार की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र की असली शक्ति है। किसी भी पात्र नागरिक को मतदान के अधिकार से वंचित होने नहीं दिया जाएगा। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय रहेगा और मतदाता सूची में त्रुटियों के त्वरित निराकरण के लिए हर संभवप्रयास करेगा। यह हमारी जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता भी है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ना सुनिश्चित हो। बैठक में श्रीमती मीनू परिहार, श्रीमती रेखा जाटव, विष्णूकांत शर्मा, शंकर गाबरा, अरविंद वाजपयी, लाकेन्द्र सिंह कुशवाह, असरफ खान, सतेन्द्र नागर, इरफान खान, कृष्णगोंविद शुक्ला आदि उपस्थित थे।
