Fri. Jan 16th, 2026

जीतू पटवारी के आरोपों पर BJP का पलटवार, विधायक सबनानी बोले- ‘कांग्रेस ने जुड़वाए फर्जी मतदाता’

भोपाल  मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान और मंडीदीप की अमानवीय घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयानों पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फर्जी मतदाताओं के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है, इसीलिए मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान का विरोध कर रही है।

मतदाता सूची पर कांग्रेस को घेरा

बीजेपी विधायक सबनानी ने जीतू पटवारी के बयान को ‘शर्मनाक’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया, “जिस तरीके से कांग्रेस ने फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़वा रखे हैं, उसी वजह से वह मतदाता सूची शुद्धिकरण का विरोध कर रहे हैं।”

सबनानी ने अभियान की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अब तक 46 प्रतिशत फॉर्म वापस आ चुके हैं। उन्होंने कहा, “इससे लगता है कि प्रक्रिया समय सीमा में पूरी कर ली जाएगी।” वहीं, अभियान के दौरान एक बीएलओ को हार्ट अटैक आने की दुखद घटना पर उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया या किसी पुरानी व्याधि के कारण भी हो सकता है। SIR की तारीख बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय चुनाव आयोग लेगा।

मंडीदीप कांड पर पटवारी को ‘दृष्टि दोष’

रायसेन जिले के मंडीदीप में हुई पेशाब कांड की घटना पर भी भगवानदास सबनानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय और शर्मनाक बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।इसी मुद्दे पर जीतू पटवारी द्वारा बीजेपी को घेरने पर सबनानी ने तीखा तंज कसा।

जीतू पटवारी को लगता है कि जो भी खराब है, वह बीजेपी का काम है। उन्हें दृष्टि दोष हो गया है, जिसके लिए उन्हें अच्छे डॉक्टर की आवश्यकता है।” — भगवानदास सबनानी, विधायक, बीजेपी

सबनानी ने कहा कि हर नकारात्मक घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराना पटवारी की आदत बन गई है, जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed