आईपीएल 2026 से पहले एक और स्टार ने लिया क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई रिटायरमेंट पोस्ट
आईपीएल 2026 से पहले एक और सूरमा खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। दरअसल 37 वर्षीय खिलाड़ी मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। एक समय था जब मोहित शर्मा को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के रूप में गिना जाता था।
पिछले कुछ समय में क्रिकेट को कई बड़े झटके लगे हैं। बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है। साल 2025 क्रिकेट की दुनिया के लिए बेहद अहम रहा। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल से लेकर स्टीव स्मिथ तक बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट के फॉर्मैट्स को अलविदा कह दिया। वहीं अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले मोहित शर्मा ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसके लिए मोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट की है, जिसे पढ़ने के बाद फैंस भावुक हो गए हैं।
मोहित शर्मा ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार क्रिकेट खेला बल्कि आईपीएल में भी कई टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलते हुए मोहित शर्मा ने फैंस का दिल जीता, हालांकि अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें नहीं देख सकेंगे।
