पछुआ हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, और गिरेगा पारा, कोहरे का भी अलर्ट, जानें 10 दिसंबर तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम
आज गुरूवार को पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम पूरी तरह से शुष्क और साफ रहेगा लेकिन दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। 10 दिसंबर तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी।इस दौरान कहीं भी शीतलहर, बादल छाने या बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर से फरवरी के बीच प्रदेश के कई जिलों में औसत तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। इस दौरान शीतलहर और हल्के से मध्यम और कहीं कहीं तेज कोहरा छाने के आसार है।
