Fri. Jan 16th, 2026

मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने, वसीम अकरम और हरभजन सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क वसीम अकरम और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। मिचेल स्टार्क अब तक खेले गए 102 टेस्ट मैचों में 418 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी बन गए हैं। एशेज सीरीज 2025 में अब तक उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सबसे चर्चित टेस्ट सीरीज एशेज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन मिचेल स्टार्क का देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर कमाल करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 334 रनों पर सिमट गई। मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 75 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जो रूट के बल्ले से आए। जो रूट ने नाबाद 138 रनों की पारी खेली जबकि जैक क्रॉली ने 76 रन बनाए, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 334 के स्कोर तक पहुंच गई।

पहले मुकाबले में भी मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन किया था। स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी के दम पर ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया था। वहीं अब दूसरे मुकाबले की पहली पारी में भी स्टार्क का यही प्रदर्शन जारी रहा है। इसी दौरान स्टार्क ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed