समाधान योजना अब तक 1.37 लाख बकायादार उपभोक्ताओं का पंजीयन, 89 करोड़ 28 लाख का सरचार्ज माफ, जानें कैसे उठा सकते है लाभ
विगत 3 नवंबर से शुरू हुई मध्य प्रदेश सरकार की समाधान योजना 2025-26 का लाभ हजारों बकायादार उपभोक्ता उठा रहे हैं समाधान योजना 2025-26 में अब तक 1 लाख 37 हजार 89 बकायादार उपभोक्ताओं ने अपना पंजीयन कराया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खाते में 162 करोड़ 55 लाख से अधिक की मूल राशि जमा हुई है, जबकि 89 करोड़ 28 लाख का सरचार्ज माफ किया गया है।लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को कंपनी भोपाल के लिये portal.mpcz.in पर जाकर पंजीयन कराना होगा। इसमें प्रथम चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर सबसे अधिक लाभ होगा जबकि द्वितीय चरण के दौरान छूट का प्रतिशत क्रमशः कम होता जाएगा।
