रूट बदलना पड़ा, हाईवे पर अफरा-तफरी

जाम बढ़ता देख इंदौर और खातेगांव की ओर से आने-जाने वाले वाहन चालकों ने वैकल्पिक मार्गों का सहारा लिया।इंदौर की ओर से आने वालों ने चापड़ा–बागली–पुंजापुरा–कांटाफोड़–बिजवाड़ और कुछ ने कांटाफोड़–सतवास–कन्नौद–खातेगांव रूट पकड़ा।वहीं खातेगांव की ओर से आने वाले वाहन बिजवाड़–आष्टा–देवास होकर इंदौर पहुंचे, जबकि कुछ ने कांटाफोड़–पुंजापुरा–बागली–चापड़ा मार्ग अपनाया।

पुलिस टीम मोर्चे पर, दो वाहन हटाए गए

मौके पर मौजूद बिजवाड़ पुलिस सहायता केंद्र के एसआई अजय डोड और टीम यातायात सुचारू कराने में जुटी है। खराब हुए चार वाहनों में से दो को दुरुस्त कर हटाया जा चुका है, लेकिन संकरे मार्ग और लगातार बढ़ती भीड़ के कारण जाम अब भी पूरी तरह नहीं खुल पाया।

जंगल में घंटों फंसे यात्री — न होटल, न ढाबा

गौरतलब है कि धनतालाब घाट जंगली क्षेत्र में आता है। आसपास होटल और ढाबे नहीं होने से यात्रियों को खाने-पीने और आराम की भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। घाट पर अभी फोरलेन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, और सिंगल लेन पर ओवरलोड रेत डंपर अक्सर चढ़ाई पर खराब हो जाते हैं, जिससे हर कुछ दिन में जाम की समस्या खड़ी हो जाती है।