Thu. Jan 15th, 2026

रजिस्ट्रेशन के बाद 10 घंटे में शुरू करनी होगी यात्रा, 24 घंटे में पूरी… वैष्णो देवी में अहम बदलाव

मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से कहा गया कि यात्रा शुरू करने से पहले पंजीकरण के साथ ही आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को आरएफआईडी यात्रा कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कार्ड मिलने के बाद श्रद्धालुओं को 10 घंटे के भीतर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करनी होगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं को 24 घंटे के भीतर अपनी यात्रा पूरी करनी होगी. यात्रा पूरी होने के बाद श्रद्धालुओं को 24 घंटे के भीतर आधार शिविर कटड़ा वापस आना होगा. ये नए नियम श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा लागू किए नियमों के मुताबिक, श्रद्धालुओं को आरएफआईडी यात्रा कार्ड लेना आवश्यक है. वहीं इससे पहले मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने के लिए आरएफआईडी यात्रा कार्ड की वैलिडिटी 12 घंटे रखी गई थी, जिसमें अब बदलाव किया गया है. पहले श्रद्धालु 12 घंटे के भीतर कभी भी अपनी यात्रा शुरू कर सकते थे. वहीं यात्रा पूरी करने की कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं थी.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए फैसला

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरह से भीड़भाड़ वाले दिनों में श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की (Mata Vaishno Devi) यात्रा सुरक्षित बनाए रखने के लिए अभी से इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं भारी भीड़ होने की वजह से यात्रा में किसी तरह की भगदड़ ना हो. इसके अलावा इस बाद का भी ध्यान रखा जा रहा है कि भवन परिसर के साथ ही सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ ना हो. यही वजह है कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नए आदेश जारी कर दिए गए हैं.

अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में यात्रा पंजीकरण केंद्रों में मौजूद अधिकारियों की संख्या को भी बढ़ाया गया है. वहीं पंजीकरण केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि वह नए आदेशों को लेकर श्रद्धालुओं को लगातार सूचित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed