Fri. Jan 16th, 2026

उत्तर भारत में घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट, 27 दिसंबर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

उत्तर और मध्य भारत के बड़े हिस्सों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप फिलहाल कम होता नहीं दिख रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन में स्पष्ट किया है कि अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाया रहेगा और ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थितियां बनी रह सकती हैं।

IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में रात और सुबह के वक्त दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है। घने कोहरे की चादर बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों को भी अपनी चपेट में ले सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बिहार में कोल्ड डे की चेतावनी

बिहार के लिए मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। राज्य में 24 से 28 दिसंबर के बीच कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर शीत लहर (Cold Wave) चलने की भी आशंका जताई गई है। विशेष रूप से पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होगा।

तापमान में गिरावट और नया सिस्टम

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। अब तक मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान पंजाब के गुरदासपुर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

IMD ने जानकारी दी है कि 27 दिसंबर से एक नया और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू करेगा। इसके प्रभाव से 27 से 29 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 और 28 दिसंबर को गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है, जिसे देखते हुए यात्रियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed