Fri. Jan 16th, 2026

छात्रों को राहत, हरियाणा में शीतकालीन अवकाश का ऐलान, 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। इसके बाद 16 जनवरी 2026 से स्कूल पहले की तरह नियमित रूप से संचालित होंगे।

इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय, पंचकूला द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं/प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश संबंधी निर्देशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाए। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कक्षा 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर

शिक्षा निदेशालय के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए इस अवधि में नियमित शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी लेकिन सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्डों के मानकों के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए विद्यालय बुलाया जा सकता है। यह व्यवस्था केवल बोर्ड कक्षाओं के लिए लागू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed