Thu. Jan 15th, 2026

गोल्ड खरीदने की तैयारी है क्या ये है 30 दिसंबर का लेटेस्ट रेट, जानें अपने शहरों का भी 22-24 कैरेट का ताजा भाव

साल 2025 खत्म होने से पहले अगर आप सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं और आज बाजार जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले 30 दिसंबर का 18, 22 और 24 कैरेट का ताजा भाव जांच लीजिए। स्थानीय सराफा बाजार द्वारा जारी की गई कीमतों (IBJA के आंकड़ों के आधार पर) के अनुसार, मंगलवार सुबह 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 1,25,000/-, 24 कैरेट का भाव 1,36,350/- और 18 कैरेट सोने का रेट 1,02,800/- रुपए पर चल रहे हैं। चांदी की कीमत 2.40 लाख प्रति किलो रही।

बता दें कि सोने-चांदी के भाव में वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर में उतार चढ़ाव, भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी व ब्याज दरें के कारण बदलाव देखने को मिलता है। इसके अलावा भारत जैसे देशों में आयात शुल्क और अन्य कर सोने-चांदी की घरेलू कीमतों को भी प्रभावित करते हैं। घरेलू दामों पर USD-INR, आयात शुल्क, जीएसटी/टीसीएस, लोकल मेकिंग चार्ज भी असर डालते हैं। आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों का नवीनतम भाव…   

मंगलवार को 18 कैरेट का भाव : मेरठ-जयपुर में सोने का दाम 1,02,800/- रुपए चल रहा है। साथ ही कोलकाता-मुंबई में 1,01,930/- रुपए ट्रेंड कर रहा है। इंदौर-भोपाल में 1,01,800/- रुपए दर्ज हुआ, लेकिन चेन्नई में सोने का रेट 1,05,500/- रुपए रहा।

मंगलवार को 22 कैरेट का भाव : भोपाल-इंदौर में सोने की कीमत की बात करें तो 1,24,900/- रुपए चल रहा है। इसके अलावा जयपुर-लखनऊ-मेरठ में 1,25,000/- रुपए हो गए हैं। हैदराबाद-कोलकाता-मुंबई में 1,24,850/- रुपए पहुंच गया है।

मंगलवार को 24 कैरेट का भाव : भोपाल-इंदौर में सोने की कीमत की बात करें तो 1,36,250/- रुपए रहा। मेरठ-जयपुर, लखनऊ-चंडीगढ़ में 1,36,350/- रुपए पहुंच गए हैं। हैदराबाद-बेंगलुरु-मुंबई में 1,36,200/- रुपए और चेन्नई में कीमत 1,37,460/- रुपए पर चल रही है।

प्रमुख शहरों में चांदी का रेट

  • 30 दिसंबर 2025 को जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 2,40,000/- रुपए बनी हुई हैं।
  • अन्य राज्यों की तुलना में दक्षिण भारत के राज्यों में चांदी की कीमतों में बढ़त बनी हुई है। चेन्नई, मदुरै, विजयवाड़ा, विशाखापटनम, हैदराबाद और केरल सराफा बाजार में चांदी का रेट 2,58,000/- रुपए दर्ज किया गया है। हालांकि भोपाल व इंदौर में 1 किलो चांदी का दाम 2,40,000/- रुपए रहा।

सोना खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • गौरतलब है कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) देश में सोने-चांदी के बेंचमार्क रेट जारी करता है, लेकिन इनमें जीएसटी शामिल नहीं होता है, जिसके चलते अलग-अलग शहरों के भाव अलग-अलग होते हैं।
  • IBJA, शनिवार, रविवार और केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों पर भाव जारी नहीं किए जाते हैं।
  • सोना खरीदते समय BIS हॉलमार्क (Hallmark Unique Identification) कोड के साथ, शुद्धता और मेकिंग चार्ज ज़रूर जांचें।
  • यह सोने की शुद्धता की गारंटी होती है, जिसमें BIS लोगो, कैरेट, जौहरी की पहचान, टेस्टिंग सेंटर का निशान और एक यूनिक HUID नंबर होता है।
  • 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
  • 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
  • 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर गहने तैयार किए जाते हैं लेकिन 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती है, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट का सोना बेचते हैं और इसी के आभूषण बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed