धर्मेंद्र का पोस्टर एकटक निहारते नजर आए सलमान खान, ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में हुए इमोशनल
श्रीराम राघवन की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ये फिल्म कई मायनों में लोगों के लिए खास है। इसमें उन्हें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की स्क्रीन पर आखिरी झलक देखने को मिलेगी। पहले इसे 25 दिसंबर को रिलीज किया जाने वाला था लेकिन अब यह नए साल के मौके पर पेश की जाएगी।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के साथ-साथ यह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का बड़े पर्दे पर डेब्यू भी है। वो OTT पर काम कर चुके हैं लेकिन पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। यहां सनी देओल, बॉबी देओल से लेकर सलमान खान जैसे सितारे पहुंचे। इस दौरान धर्मेंद्र का पोस्टर देखकर सलमान एक बार फिर इमोशनल हो गए।
