आमलेट का टुकड़ा और एआई से फोटो रीक्रिएशन ने कर दिया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
ग्वालियर मध्य प्रदेश ग्वालियर पुलिस ने एक बहुत ही पेचीदा ब्लाइंड मर्डर डिकोड करने में सफलता हासिल की है। कुछ दिन पहले जब लाश मिली थी तो मर्डर और बलात्कार की पुष्टि तो हो रही थी लेकिन हत्यारे तक पहुँचने का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। और तब पुलिस ने सबसे पहले एआई की मदद से शव के चेहरे का रीक्रिएशन किया और फोटो बनाया और फिर शव के क्षेत्र के जेब में मिले आम्लेट के टुकड़े को अहम सुराग मानते हुए पड़ताल शुरू की। पुलिस की सूझबूझ और सही दिशा में पड़ताल और इतने छोटे मामूली सबूत को मजबूत आधार बनाने का नतीजा यह रहा कि पुलिस को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में सफलता मिल गई।
पुलिस ने पड़ताल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी का नाम सचिन सेन है जो मूलतः ग्वालियर का ही रहने वाला है,आरोपी सचिन सेन ने प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या कर दी थी,आरोपी महिला से प्रेम करता था लेकिन उसे शक था कि महिला किसी अन्य व्यक्ति से भी सम्बन्ध रखती है,हत्या से पहले आरोपी सचिन ने महिला सुनीता पाल के साथ एक ठेले पर अंडे खाए उसके बाद उसे भिण्ड रोड स्थित
घटना के बाद से आरोपी सचिन सेन फरार था वहीं मृतक महिला सुनीता पाल की पहचान छुपाने के लिए आरोपी सचिन ने सिर पर भारी भरकम पत्थर पटक दिया जिसमें महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी घटना 29 दिसंबर शाम की है,घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गोला का मंदिर थाना पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी हालांकि महिला की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी बाद में पुलिस ने एआई की मदद से महिला का स्कैच बनवाया उसके बाद पता चला कि महिला का नाम सुनीता पाल है जी टीकमगढ़ की रहने वाली है ग्वालियर में मजदूरी का काम करती थी।
पुलिस ने आरोपी की तलाश की लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब पुलिस को आरोपी का पता चला पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी सचिन सुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार के पास देखा गया जो कही भागने की फिराक में था सूचना मिलते ही गोला का मंदिर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है,आरोपी ने बताया कि वह महिला सुनीता पाल से प्रेम करता था और वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन सुनीता ने उसे प्यार में धोखा दिया इसी से आहत हो उसने सुनीता पाल को मौत के घाट उतार दिया।
