Thu. Jan 15th, 2026

मोदी जर्मन चांसलर से मिले, साथ मिलकर पतंग उड़ाई पीएम ने कहा- भारत-जर्मनी करीबी सहयोगी, भारत में 2000 से ज्यादा जर्मन कंपनियां

सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व पटल पर सनातन संस्कृति का परचम लहराया और वसुधैव कुटुंबकम् के विचार को वैश्विक पहचान दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूर्य नमस्कार सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक संतुलन और ऊर्जा के संचार के लिए भी अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित योग, ध्यान और सूर्य नमस्कार को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और सकारात्मक मन ही राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव होते हैं।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। राज्यभर के विद्यालय परिसरों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने शिक्षकों और अतिथियों की उपस्थिति में सूर्य नमस्कार किया। कई स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, शिक्षण संस्थानों की समितियां और अभिभावक भी इस आयोजन में सहभागी बने। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में विद्यार्थियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और ऊर्जावान रहने के लिए सूर्य नमस्कार का बेहद महत्व हैं और हमें अपने मन और शरीर को स्वस्थ रखने के सारे प्रयास करने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed