Thu. Jan 15th, 2026

वन्यजीव तस्करी के दो आरोपियों ने की भागने की कोशिश एक के कोर्ट बिल्डिंग की पहली मंजिल से कूदने पर दोनों पैर फ्रैक्चर, दूसरे को भेजा जेल

कोटा में शनिवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए वन्यजीव तस्करी के दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। एक आरोपी कोर्ट बिल्डिंग की पहली मंजिल से कूद गया, जिससे उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आ गया। उसे कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड जीतेश शर्मा ने बताया कि वन्यजीव तस्करी के दो आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के बाद जब उन्हें कोर्ट परिसर से बाहर ले जाया जा रहा था, तभी दोनों ने अचानक हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की। एक आरोपी कोर्ट बिल्डिंग की पहली मंजिल से नीचे कूद गया, जबकि दूसरा आरोपी सीढ़ियों के रास्ते बाहर की ओर भाग निकला।

एक आरोपी के दोनों पैर फ्रैक्चर

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और आम लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पहली मंजिल से कूदने वाले आरोपी के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। उसे इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे आरोपी को पकड़ने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।

सियार का मांस हुआ था बरामद

जीतेश शर्मा ने बताया कि 9 जनवरी को कोटा ग्रामीण के सांगोद थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान दोनों के पास से सियार का मांस बरामद हुआ था, जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर सांगोद थाने ले जाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed