Thu. Jan 15th, 2026

फरवरी से कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, छात्रों को इन बातों का रखना होगा ध्यान, जानें कब होगा कौन-सा पेपर?

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल (MPBSE) के कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए काम की खबर है। हाल ही में मंडल ने फरवरी-मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं 2025-26 की समय-सारणी में बदलाव किया है। 9 जनवरी 2026 को जारी संशोधित समय सारणी के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 6 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक चलेगी।

संशोधित समय-सारणी के अनुसार, ​कक्षा 10वीं की हिंदी विषय की परीक्षा 11 फरवरी की बजाय अब 6 मार्च को होगी। वहीं ​12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा 7 फरवरी की बजाय 7 मार्च को होगी। इसके साथ ही 12वीं की उर्दू व मराठी विषयों की परीक्षा 9 फरवरी की बजाय 6 मार्च को आयोजित की जाएगी। बाकी विषयों की तारीखें पहले जैसी ही रहेंगी, इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) संशोधित टाइम टेबल 2026

  • ​13 फरवरी 2026 (शुक्रवार): उर्दू
  • ​14 फरवरी 2026 (शनिवार): NSQF (समस्त विषय) एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
  • ​17 फरवरी 2026 (मंगलवार): अंग्रेजी
  • ​19 फरवरी 2026 (गुरुवार): संस्कृत
  • ​20 फरवरी 2026 (शुक्रवार): मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी (केवल मूक-बधिर/दृष्टिहीन छात्रों के लिए – पेंटिंग, गायन वादन, तबला, कंप्यूटर)
  • ​24 फरवरी 2026 (मंगलवार): गणित (Standard/Basic)
  • ​27 फरवरी 2026 (शुक्रवार): विज्ञान
  • ​2 मार्च 2026 (सोमवार): सामाजिक विज्ञान
  • ​6 मार्च 2026 (शुक्रवार): हिन्दी (संशोधित तारीख)

​कक्षा 12वीं (हायर सेकेंडरी) संशोधित टाइम टेबल 2026

  • ​10 फरवरी 2026 (मंगलवार): अंग्रेजी
  • ​13 फरवरी 2026 (शुक्रवार): भौतिक शास्त्र (Physics), अर्थशास्त्र (Economics), पशुपालन दुग्ध व्यवसाय एवं मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
  • ​14 फरवरी 2026 (शनिवार): बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
  • ​16 फरवरी 2026 (सोमवार): संस्कृत
  • ​17 फरवरी 2026 (मंगलवार): ड्राइंग एंड डिजाइनिंग
  • ​18 फरवरी 2026 (बुधवार): रसायन शास्त्र (Chemistry), इतिहास, व्यवसाय अध्ययन (Business Studies), गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, ड्राइंग एंड पेंटिंग
  • ​19 फरवरी 2026 (गुरुवार): मनोविज्ञान (Psychology)
  • ​20 फरवरी 2026 (शुक्रवार): NSQF (समस्त विषय), शारीरिक शिक्षा
  • ​21 फरवरी 2026 (शनिवार): कृषि (Agriculture), होम साइंस (कला समूह), एकाउंटेंसी (Accountancy)
  • ​23 फरवरी 2026 (सोमवार): जीव विज्ञान (Biology)
  • ​25 फरवरी 2026 (बुधवार): गणित (Mathematics)
  • ​26 फरवरी 2026 (गुरुवार): राजनीति शास्त्र (Political Science)
  • ​27 फरवरी 2026 (शुक्रवार): इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिसेस (IP)
  • ​2 मार्च 2026 (सोमवार): समाजशास्त्र (Sociology)
  • ​5 मार्च 2026 (गुरुवार): भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
  • ​6 मार्च 2026 (शुक्रवार): उर्दू, मराठी (संशोधित तारीख)
  • ​7 मार्च 2026 (शनिवार): हिन्दी (संशोधित तारीख)

10 फरवरी से 10 मार्च के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं

मंडल के जारी निर्देश के अनुसार, नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में और स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 10 फरवरी से 10 मार्च 2026 के मध्य संचालित की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षाएं अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी।

छात्रों को इन नियमों का करना होगा पालन

  • मंडल द्वारा जारी निर्देश अनुसार, परीक्षा का समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा।
  • समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 8:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
  • ध्यान रहे सुबह 8:45 बजे के बाद किसी भी छात्र को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • उत्तर पुस्तिका वितरण सुबह 8:50 बजे और ​प्रश्न पत्र वितरण सुबह 08:55 बजे होगा।
  • बिना ​प्रवेश पत्र (Admit Card) के परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना सख्त मना है।
  • पारदर्शी पानी की बोतल और ज्यामिति (Geometry) बॉक्स ले जाने की अनुमति है।
  • परीक्षाकाल में मप्र शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।
  • मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किंतु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed