4.11 करोड़ से होंगे सुसवा पुल के सुरक्षात्मक कार्य
बुल्लावाला सुसवा नदी पर पुल के सुरक्षात्मक कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग ने चार करोड़ 11 लाख का प्रस्ताव शासन में भेजा है। पिछले मानसून में बुल्लावाला पुल को काफी नुकसान पहुंचा था। तेज बहाव से पुल की एप्रोच रोड का हिस्सा और कई सीसी ब्लाॅक बह गए थे। पुल की स्थिति को देखते हुए विभागीय स्तर पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। विभाग ने कंसलटेंट कंपनी से पुल की सुरक्षात्मक उपायों का डिजाइन आदि तैयार कराया है। शासन को 4.11 करोड़ का एस्टीमेट भेजा है। लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण प्रस्ताव अभी फंसा है। प्रदेश में 15 जून तक मानसून की दस्तक हो जाती है। जबकि चुनाव आचार संहिता चार जून तक रहेगी। ऐसे में पुल के सुरक्षात्मक कार्य मानसून से पहले शुरू होना मुश्किल हो सकता है। बुल्लावाला सुसवा पुल के सुरक्षात्मक कार्यों का डिजाइन तैयार कर लिया है। कार्यों के लिए शासन में 4.11 करोड़ का एस्टीमेट भेजा है। पुल को सुरक्षित बनाने के लिए विभाग गंभीरता से प्रयासरत है। – एसएस नेगी, सहायक अभियंता, लोनिवि