Mon. Apr 28th, 2025

मुनस्यारी के 14 गांव बनेंगे स्वास्थ्य और शिक्षा की दृष्टि से मॉडल

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। स्वास्थ्य और शिक्षा की दृष्टि से मॉडल गांव बनाए जाने के लिए विकासखंड के 14 गांवों का चयन कर लिया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग और वन विभाग सहित विभिन्न विभागों की मदद से इन गांवों को स्वास्थ्य और शिक्षा की दृष्टि से मॉडल बनाया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना बनाने के लिए जल्द ही नाचनी और मुनस्यारी में एक-एक दिन की कार्यशाला की जाएगी। चीन सीमा से लगे विकास खंड के 14 गांवों को स्वास्थ्य शिक्षा की दृष्टि से मॉडल गांव बनाने की के लिए 14 मार्च 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य मुनस्यारी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुंदन कुमार की मौजूदगी में बैठक हुई थी। इसमें जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल पर विकासखंड के 14 गांव को मॉडल गांव बनाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी। विकासखंड में तैनात एएनएम, सीएचओ, आशा फैसिलेटर, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से 14 गांवों का चयन कर लिया गया है।

मुनस्यारी ब्लॉक के इन गांवों का हुआ है चयन
धामी फल्याटी, भकुंडा, गोला, बुई, धुरातोली, टांगा, दरकोट, तोमिक, खेतभराड़, बेडूमहर, तल्ला समकोट, डूंगरी, चामी भैंसकोट और माजकोट गांव का चयन किया गया है। इन गांव में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कार्य किया जाएगा
नस्यारी (पिथौरागढ़)। 14 गांवों का चयन करने से पहले इन गांव की कुल जनसंख्या जिसमें महिला और बच्चों की संख्या की अलग से गणना की गई है। परिवारों में क्षय रोग के रोगियों और कुपोषण के शिकार बच्चों की भी गणना की गई है। इन गांवों में रहने वाली महिलाओं की स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एनीमिया के शिकार महिलाओं की सूची भी अलग से बनाई गई है। बालिकाओं के स्वास्थ्य पर शुरू से ही ध्यान दिया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस गांव के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य का डाटा बैंक उस व्यक्ति के पास हमेशा मौजूद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *