Fri. Nov 22nd, 2024

धधक रहे जंगलों पर पानी बरसाएगा हेलीकॉप्टर

नैनीताल । नगर के आसपास के जंगल के क्षेत्र में लगी आग पर अब हेलीकॉप्टर की मदद से पानी डालकर काबू पाया जाएगा। शनिवार की सुबह से नैनीझील व भीमताल की झील से पानी निकालकर वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से आग पर पानी बरसाया जाएगा। जिसके चलते झील में नौकायन भी बंद रहेगा। शुक्रवार को सेना के जवानों ने हेलीकाप्टर से झील की रेकी भी की। इस वर्ष बारिश व बर्फबारी न होने गर्मी अधिक होने लगी है। बढ़ते तापमान के बीच नैनीताल व आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। खड़ी पहाड़ियों में आग लगने के चलते वह विभाग व दमकल विभाग की टीम भी कई स्थानों पर आग पर काबू नहीं पा सकी है। जिसके चलते जंगल जलकर राख हो चुके हैं। अब आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

ईओ प्रशिक्षु आईएएस राहुल आनंद ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर प्रशासनिक तथा विभागीय अधिकारी अलर्ट हैं। विविध माध्यमों से सामंजस्य बनाकर वनाग्नि पर काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वायुसेना के अधिकारियों से भी बातचीत की गई।

शुक्रवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने झील परिक्षेत्र का निरीक्षण भी किया। शनिवार की सुबह से दो हेलीकॉप्टर की मदद से नैनीझील व भीमताल झील से पानी लेकर वनाग्नि रोकथाम की पहल की जाएगी। जिसके लिए झील में नौकायन बंद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। झील मालिक चालक समिति अध्यक्ष राम सिंह का कहना है कि शुक्रवार को शाम 5:30 बजे नौकाएं बंद कर दी गई थी। पालिका की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि दोपहर दो बजे तक नाव का संचालन बंद रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *