पानी बहाने वालों के खिलाफ जल संस्थान की टीम चलाएगी अभियान
हल्द्वानी। प्रतिबंध के बावजूद पानी का दुरुपयोग करने वाले वाहन सर्विस सेंटर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जल संस्थान ने टीम गठित कर दी है। हर क्षेत्र में सहायक अभियंताओं की टीम बनाई गई है जो अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर सर्विस सेंटरों पर गाड़ी धोने और नए भवन निर्माण में पानी का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विभाग के पास इस तरह के कई मामले पहुंचे हैं। अब तक विभाग की ओर से पांच सर्विस सेंटरों को नोटिस दिया गया है। इसके बाद आप टीम अपने क्षेत्र में घूमकर प्रतिबंध के बावजूद पानी बर्बाद कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई करेगी।गर्मी का सीजन पीक पर पहुंचते ही जिला प्रशासन की ओर से पानी बहाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का फरमान जारी होने के बाद अब विभाग ने टीम बनाकर सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। इसके तहत अलग-अलग स्थानों के आधार पर सहायक अभियंताओं की टीम तैयार की गई है जिसमें हर दिन उनकी ओर से अपने-अपने क्षेत्रों मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रतिबंध के बावजूद वॉशिंग सेंटरों पर पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ विभाग की टीमें चेकिंग अभियान चला रही हैं। पांच सेंटरों को नोटिस दिया गया है। अभी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वाहन धोते पाए जाने पर कार्रवाई होगी। -रविशंकर लोशाली, ईई, जल संस्थान।