Mon. May 5th, 2025

अटल टनल रोहतांग सहित लाहौल घाटी में बर्फबारी, शिमला में बारिश; तापमान गिरा

ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं अन्य कई भागों में बारिश हुई है। अटल टनल रोहतांग समेत लाहौल घाटी में  बर्फबारी हो रही है। रात भर से जारी बर्फबारी से लाहौल के साथ कुल्लू मनाली में ठंड बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सैलानियों को टनल की तरफ आवाजाही नहीं करने की हिदायत दी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। यहां हल्की बारिश दर्ज की गई है। ताजा बारिश-बर्फबारी से राज्य में सोमवार सुबह 10:00 बजे तक तीन नेशनल हाईवे व 66 सड़कें यातायात के लिए प्रभावित रहीं। राज्य में 38 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित चल रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 30 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट है। 1 मई को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है। 2 व 3 मई को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 4 व 5 मई को कई भागों में बारिश की संभावना है। 

शिमला में न्यूनतम तापमान 12.6, सुंदरनगर 14.4, भुंतर 12.4, कल्पा 5.4, धर्मशाला 16.9, ऊना 17.4, नाहन 17.5, केलांग 2.6, पालमपुर 15.0, सोलन 14.0, मनाली 5.2, कांगड़ा 17.8, मंडी 14.3, बिलासपुर 16.5, हमीरपुर 15.0 , चंबा 13.5, डलहौजी 4.5, जुब्बड़हट्टी 15.4, कुफरी 9.8, कुकुमसेरी 1.8, नारकंडा 8.1, भरमौर 9.0, रिकांगपिओ 8.2, सेऊबाग 11.4, धौलाकुआं 18.2 , बरठीं 15.1, समदो 5.8, कसौली 17.3, पांवटा साहिब 22.0, सराहन 9.0 और देहरागोपीपुर में  15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *