मॉडल काॅलेज परिसर का काम करीब 35 फीसदी पूरा
चंपावत। एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का चंपावत परिसर जल्द ही मॉडल कॉलेज के रूप में नजर आएगा। प्रथम चरण में बालिका छात्रावास और आईटी लैब निर्माण का काम करीब 35 फीसदी हो चुका है। अब 65 फीसदी कार्य किया जाना बाकी है। शासन से प्रथम चरण में उत्तराखंड कृषि विपणन बोर्ड मंडी भवन को निर्माण कार्य के लिए 7.12 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। प्रथम चरण में 50 बेड के बालिका छात्रावास का निर्माण चंपावत परिसर के पिछले हिस्से में किया जाएगा। वहीं आईटी लैब का निर्माण परिसर के मुख्य द्वार के सामने किया जा रहा है। इसके निर्माण की अवधि मार्च 2025 है। मॉडल कॉलेज निर्माण का कार्य साढ़े 12 करोड़ से किया जाना है। द्वितीय चरण में पांच करोड़ से अवशेष कार्य होंगे। मुख्यमंत्री ने 2023 में इसे मॉडल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। मॉडल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. केके पंत ने बताया कि मॉडल कॉलेज निर्माण का कार्य 35 फीसदी पूरा हो चुका है। प्रथम चरण में बालिका छात्रावास और आईटी लैब का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद 50 बेड के बालक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।