छात्र-छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा और जन सुरक्षा के गुर
जौलीग्रांट स्थित दून ग्रामर पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीआरएफ की टीम ने छात्र-छात्राओं को आपात स्थिति में आत्मरक्षा और जन सुरक्षा के गुर सिखाए। कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जीवन में लक्ष्य तय करना जरूरी है। बिना लक्ष्य के जीवन में भटकाव आ जाता है। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में एसडीआरएफ के जवानों ने छात्र-छात्राओं को आपात स्थिति से निपटने के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। टीम ने छात्र-छात्राओं को भूकंप, आग लगने जैसी आपात घटनाओं के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को आपात स्थिति के दौरान ऊंची इमारतों और पहाड़ी क्षेत्रों में किए जाने वाले रोप रेस्क्यू का प्रशिक्षण भी दिया। जिसमें विद्यालय की दो मंजिला इमारत से करीब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को रोप रेस्क्यू करके दिखाया गया। वहीं, छात्र-छात्राओं को आपात स्थिति के दौरान समय का महत्व समझाते हुए गोल्डन टाइम और गोल्डन आवर्स की जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को अचेत अवस्था में व्यक्ति को सीपीआर देने का प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को मंच पर बुलाकर सीपीआर देने का डेमो कराया गया। कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि छात्र-छात्राएं बचपन से अपने लक्ष्य को तय करें। यदि जीवन में लक्ष्य नहीं होगा तो हम भटक जाएंगे।