Thu. Dec 5th, 2024

प्रदेश की टॉप-20 मेरिट में कई होनहारों ने बनाई जगह

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में नगर के विभिन्न विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कई स्कूलों के बच्चों ने प्रदेश की टॉप-20 मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज कर स्कूल का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में छात्राएं अव्वल रही हैं। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि उनके विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में वरीयता सूची में आर्यन ने 15वां, प्रियांशु भट्ट ने 21वां और कुनाल जाटव और गौरव कुमार प्रजापति ने 25वां स्थान प्राप्त किया। विवेका एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खदरी श्यामपुर के प्रधानाचार्य देवेश्वरी रयाल ने बताया कि हाईस्कूल में खुशी मुंडेपी 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंड स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज ने बताया कि हाईस्कूल में सुहानी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की सूची में 16वां स्थान प्राप्त किया। सार्थक गैरोला ने 94 प्रतिशत, रोबिन सिंह ने 90 प्रतिशत और सलोनी ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने बताया कि हार्दिक गुसाईं ने 94.40 प्रतिशत, मोहित बिजल्वाण ने 91.80 प्रतिशत, वंश चौधरी ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

गंगोत्री विद्या निकेतन में हाईस्कूल के परिणाम में 25 छात्र-छात्राएं प्रथम, 29 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हुए हैं। प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी ने बताया कि हाईस्कूल में खुशबू यादव ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। जयदेव प्रसाद उमा दत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा मुनि की रेती प्रधानाचार्य रजनी रावत ने बताया कि हाईस्कूल में प्रियंका भंडारी ने 93 प्रतिशत, कशिश राठौर ने 91 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में पलक वर्मा ने 92.6 प्रतिशत, नैंसी परमार ने 91.2 प्रतिशत, नेहा रावत ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शिव शिक्षा निकेतन इंटरकॉलेज रानीपोखरी की प्रधानाचार्य दामिनी सखूजा ने बताया कि हाईस्कूल में आशीष राणा 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *