Thu. Dec 5th, 2024

कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं प्रथम शर्मा

महर्षि अरविंद घोष इंटर कॉलेज, डाकपत्थर के छात्र प्रथम शर्मा उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पछवादून क्षेत्र में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 92.20 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। सबसे खास बात है प्रथम ने ट्यूशन, कोचिंग और ऑनलाइन पढ़ाई नहीं की। वह विद्यालय में और स्वयं पढ़ाई कर जिले के पांच टॉपरों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। डाकपत्थर निवासी प्रथम शर्मा के पिता जितेंद्र शर्मा वन विभाग में वाहन चालक के पद पर तैनात हैं। उनकी माता सीमा शर्मा गृहिणी हैं। पिता ने बताया कि प्रथम के पास अभी तक मोबाइल फोन नहीं है। वह अन्य बच्चों की तरह उनके मोबाइल फोन का भी प्रयोग नहीं करते हैं।प्रथम को टेलीविजन देखने का भी कोई खास शौक नहीं है। बताया कि प्रथम परिवार में सबसे बड़ा है और जिम्मेदार भी है। समय पर स्कूल जाना और आना, फिर घर आकर पढ़ाई करना ही उसकी दिनचर्या है। वह रोजाना सुबह शाम करीब छह घंटे पढ़ाई करता है। बताया कि जब प्रथम के साथ के अधिकांश बच्चे ट्यूशन या कोचिंग ले रहे थे, तब उसने कहा कि वह स्कूल और स्वयं से ही पढ़ाई करेगा। उसने जिले में टॉप पांच में जगह बनाकर यह साबित भी कर दिखाया। बताया कि प्रथम का छोटा भाई हाईस्कूल में पढ़ रहा है। प्रथम शर्मा ने बताया कि अब जेईई की परीक्षा पास करना उनका अगला लक्ष्य है। बताया कि वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *