जीजीआईसी में अभिभावकों का किया अभिनंदन
पंतनगर/ दिनेशपुर। आदर्श राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्राओं के अभिभावकों का स्वागत व अभिनंदन प्रधानाचार्य शाइस्ता जमाल अंसारी ने किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। यहां विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अंगद सिंह, संरक्षक शिवानंद पांडेय आदि थे। दिनेशपुर के जीजीआईसी में प्रवेशोत्सव पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। नवप्रवेशित छात्राओं को पुस्तक और बैग वितरित किए गए। प्रधानाचार्य सुनीता कश्यप, पूनम कुशवाहा, हंसी जोशी आदि मौजूद रहे।