दून अस्पताल में नौकरी के लिए चिकित्सकों को भरना होगा बॉन्ड
दून मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में चिकित्सकों को अब एक निश्चित समय अवधि तक काम करना जरूरी होगा। इसके लिए उन्हें एक बॉन्ड भरना होगा। ऐसे में डॉक्टर निश्चित अवधि के बाद शासन-प्रशासन की अनुमति से ही नौकरी छोड़ सकेंगे। अस्पताल प्रशासन ने शासन स्तर पर इसके लिए कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। चिकित्सकों के नौकरी छोड़ने से मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है कि कुछ डॉक्टर बिना किसी विवाद के नौकरी छोड़कर निजी अस्पताल चले जाते हैं। ऐसे में मरीजों का इलाज प्रभावित होता है। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों की सैलरी को लेकर समस्या है। ऐसे में सैलरी बढ़ाई जाने की बात चल रही है। दरअसल, अस्पताल में पिछले छह महीने में कई डॉक्टर नौकरी छोड़कर जा चुके हैं। इससे मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ है। विभागों की व्यवस्था गड़बड़ा गई है।