लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर आ धमका हाथी
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज के लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर गरुड़चट्टी बैरियर के एक हाथी आ धमका। हाथी आने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पार्क प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पार्क प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर भगा दिया। इसके बाद वन कर्मचारी दिनभर हाथी की निगरानी को लेकर क्षेत्र में गश्त करते रहे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक हाथी गरुड़चट्टी के समीप सड़क पर आ धमका। इस दौरान करीब एक घंटे तक हाथी आसपास क्षेत्र में ही घूमता रहा। हाथी की चहलकदमी होने से नीलकंठ से लक्ष्मणझूला और लक्ष्मणझूला से नीलकंठ की ओर जाने वाले वाहनों की भीड़ लग गई। गनीमत रही कि इस दौरान हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंंचे वन विभाग की टीम ने उसे हटाया। डिप्टी रेंजर रमेश कोठियाल ने बताया कि हाथी जंगल से गंगा नदी की ओर पानी पीने के लिए जा रहा था। इस दौरान गरुड़चट्टी में हाथी सड़क पार करते समय सड़क पर ही खड़ा हो गया। वन कर्मचारियों ने हाथी को पहले गंगा की ओर खदेड़ा। फिर जब वह पानी पी चुका तो उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया।