राजकीय अवकाश के दिन स्कूल खोलने पर चार निजी स्कूलों से स्पष्टीकरण
चंपावत। जिला मुख्यालय के चार निजी स्कूलों को राजकीय अवकाश पर स्कूल खोलने पर शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है। शुक्रवार तीन मई को वीर केशरी चंद शहीद दिवस पर जिले के सभी विद्यालयों में राजकीय अवकाश घोषित था, लेकिन नगर के चार स्कूलों ने राजकीय अवकाश के दिन अपने स्कूल खुले रखे। सरकारी आदेशों को नजरअंदाज कर स्कूल संचालन किया। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने चारों स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग को विभिन्न माध्यमों से चारों स्कूलों के राजकीय अवकाश के बाद खोले जाने की सूचना मिली। स्कूलों में फोन से संपर्क किया गया तो इनके खुले होने की पुष्टि हुई। विभाग ने पूर्व में राजकीय अवकाश का नोटिस जारी किया था, लेकिन चारों स्कूलों ने आदेशों की अवहेलना की थी। खंड शिक्षाधिकारी हरीश रौतेला ने आदेश जारी करते हुए चारों विद्यालयों को तीन दिन के भीतर राजकीय अवकाश के दिन विद्यालय संचालन को लेकर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।