Wed. Apr 30th, 2025

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, चार साल की मासूम की मौत

रुद्रपुर। डंपर की टक्कर से बाइक पर दंपती के साथ बैठी चार साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे में घायल दंपती का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस ने मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर हादसे के बाद डंपर चालक मय वाहन के मौके से फरार हो गया। बाजपुर निवासी राकेश पासवान अपनी पत्नी अंजू और चार साल की बच्ची एंजल के साथ बाइक से कीरतपुर अपनी ससुराल आ रहे थे। बताया जाता है कि जाफरपुर में सड़क पर क्रॉसिंग के पास डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्ची एंजल को जिला अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राकेश ओर अंजू को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया। दिनेशपुर थाने के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। फरार डंपर व चालक का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

रुद्रपुर। राकेश की पांच साल पहले अंजू से शादी हुई थी। एंजल उनकी एकलौती बेटी थी। वह एलकेजी में पढ़ रही थी। बच्ची की मौत से नानी मीना, मामा रोहित का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। करीब घंटा भर तक अस्पताल परिसर में बच्ची के शव को लेकर परिजन बिलखते रहे। बाद में पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *