विकासनगर के चुरानी रेंज में बुझी आग, 10 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित
भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी की चुरानी रेंज में लगी आग पर शनिवार देर रात तक काबू पाया लिया गया। आग से लगभग 10 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। राहत वाली बात यह रही कि प्रभावित क्षेत्र के पास विभाग की ओर से किया गया पौधरोपण वनाग्नि की चपेट में नहीं आया। शनिवार दोपहर वन प्रभाग की चुरानी रेंज के ग्राम लोहारी में अचानक जंगलों में आग भड़क गई थी। ढालदार पहाड़ पर लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया था। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा के कारण आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। शनिवार देर रात विभाग ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। ढालदार पहाड़ होने के कारण आग लगने वाले क्षेत्र में संरक्षित तथा गैर संरक्षित प्रजाति के वृक्ष अपेक्षाकृत कम थे। वन प्रभाग की सहायक वन संरक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात जंगल में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। बताया कि करीब 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल वनाग्नि से प्रभावित हुआ है